कैम्पस एक्टिववियर | Campus Activewear

कैम्पस एक्टिववियर कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, नेटवर्थ, बिजनेस मॉडल, प्रोडक्ट & सर्विस, विजन & मिशन विकी और अधिक (Campus Activewear company success story in hindi)

कैम्पस एक्टिववियर भारत का सबसे बड़ा फैशन और एथलीजर फुटवियर ब्रांड है। कंपनी की स्थापना 2005 में हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल द्वारा की गई थी और कंपनी का प्रमुख ब्रांड कैंपस भारत में सबसे बड़े डॉमेस्टिक स्पोर्ट्स और कैज़ुअल फुटवियर ब्रांड के रूप में उभरा है। कैंपस एक्टिववियर के प्रोडक्ट्स 15,000 से अधिक मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर, कंपनी के स्वामित्व वाले एक्सक्लूसिव आउटलेट और ई-कॉमर्स पोर्टल के व्यापक पैन इंडिया नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध हैं।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-कैम्पस एक्टिववियर (Campus Activewear)
लीगल नाम:-कैम्पस एक्टिववियर लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-फुटवेयर

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2005
फाउंडर:-हरि कृष्ण अग्रवाल
निखिल अग्रवाल
मुख्य लोग:-हरि कृष्ण अग्रवाल (चेयरमैन & MD)
निखिल अग्रवाल (CEO)
मुख्यालय:-नई दिल्ली, भारत
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 543523
NSE: CAMPUS
राजस्व (Revenue):-₹1,484 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹1,175 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹552 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
वेबसाइट:-www.campusactivewear.com

कंपनी के बारे में (About Company)

कैम्पस एक्टिववियर भारत में ऑर्गेनाइज्ड स्पोर्ट्स और कैज़ुअल फुटवियर सेक्टर में एक लीडिंग प्लेयर है। कंपनी के प्रोडक्ट युवा वयस्कों, रोजमर्रा के कलाकारों और फैशनपरस्तों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। कैम्पस एक्टिववियर के प्रोडक्ट अपनी वर्ल्ड क्लास क्वॉलिटी, ट्रेंडी डिज़ाइन और किफायती कीमतों के लिए जाने जाते हैं।

संस्थापक (Founder)

कैंपस एक्टिववियर के फाउंडर हरि कृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल हैं। हरि कृष्ण अग्रवाल कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि निखिल अग्रवाल कंपनी के CEO हैं। कंपनी की टीम अनुभवी पेशेवरों से बनी है जो फुटवियर इंडस्ट्री में रुचि रखते हैं।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

कैम्पस एक्टिववियर स्नीकर्स, सैंडल, बूट और कैज़ुअल शूज सहित फुटवियर प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज पेश करता है। कंपनी कई प्रकार की सर्विसेज भी प्रदान करती है, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, होम डिलीवरी और ऑफ्टर सेल्स सर्विस आदि।

बिजनेस मॉडल (Business Model)

कैम्पस एक्टिववियर का बिजनेस मॉडल इस प्रकार है:

  • प्रोडक्ट इनोवेशन: कंपनी अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार अपने प्रोडक्ट्स में इनोवेशन करती रहती है।
  • ब्रांड बिल्डिंग: कैम्पस एक्टिववियर कंज्यूमर्स के बीच एक मजबूत ब्रांड पहचान बनाने के लिए ब्रांड बिल्डिंग में भारी निवेश करता है।
  • डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क: कंपनी का एक व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, जो पूरे भारत में कंज्यूमर्स तक पहुंचता है।
  • ई-कॉमर्स: कैंपस एक्टिववियर ई-कॉमर्स क्षेत्र में भी सक्रिय है, और इसके प्रोडक्ट्स प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

विजन & मिशन (Vision & Mission)

कैम्पस एक्टिववियर का विजन भारत में लीडिंग फुटवियर ब्रांड बनना है। कंपनी का मिशन हाई क्वॉलिटी उच्च वाले फुटवियर प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है, जो उसके ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं।

कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR)

कैम्पस एक्टिववियर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी कई सामाजिक पहलों को सपोर्ट करती है, जैसे अक्षय पात्र फाउंडेशन, जो स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन प्रदान करता है, और CRY फाउंडेशन, जो जरूरतमंद बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करता है।