भारतीय कंटेनर निगम | Container Corporation of India

भारतीय कंटेनर निगम कंपनी प्रोफाइल, मालिक, चैयरमेन, नेटवर्थ, बिज़नेस, विकी, सहायक कंपनियां, जॉइंट वेंचर और अधिक (Container Corporation of India details in hindi)

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो कंटेनरों के परिवहन और हैंडलिंग के बिजनेस लगा हुआ है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-भारतीय कंटेनर निगम (Container Corporation of India)
लीगल नाम:-भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (Container Corporation of India limited)
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-ट्रांसपोर्ट

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1988
मुख्य लोग:-संजय स्वरूप (चेयरमैन & MD)
मुख्यालय:-नई दिल्ली
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 531344
NSE: CONCOR
राजस्व (Revenue):-₹8,483 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹13,464 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹11,328 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक:-भारत सरकार
वेबसाइट:-www.concorindia.co.in

कंपनी के बारे में (About Company)

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। कंपनी ने भारतीय रेल से दिल्‍ली, लुधियाना, बैंगलोर, कोयम्‍बटूर, गुवाहटी, गंतुर और अनरापटी स्‍थित 7 अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (ICD) को लेकर नवंबर 1989 से अपना परिचालन शुरू किया था।

1997 तक यह स्‍पष्‍ट हो चुका था कि डोमेस्‍टिक ट्रैफिक में काफी संभावनाएं है जिन्‍हें प्राप्‍त किया जा सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब सड़क मार्ग का परिवहन थोक में रेल मार्ग पर लाए जाने का दृष्‍टिकोण रखा जाए। अत: दिसंबर 1997 में अलग से डोमेस्‍टिक डिवीजन बनाया गया था। जो माल सड़क मार्ग से परिवहन हो रहा था उसे रेल मार्ग पर लाना ही इस डिवीजन का मुख्‍य उद्देश्‍य था। टर्मिनलों/हबों के नेटवर्क के माध्‍यम से डोमेस्‍टिक डिवीजन काम करता है। वर्तमान में 17 टर्मिनल विशेष तौर पर डोमेस्‍टिक है।

तब से लेकर कंपनी ने देश के मुख्‍य शहरों में कंटेनर टर्मिनलों का विशालतम नेटवर्क विकसित किया है। वर्तमान में कंपनी के पास कुल 41 एक्‍जिम टर्मिनल है (रेल मार्ग और सड़क मार्ग से जुड़े ICD और पोर्ट साईड कंटेनर टर्मिनल) तथा 13 टर्मिनल निर्माणाधीन है।

व्यवसाय (Business)

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लॉजिस्टिक्स और परिवहन सेवाओं में लगी हुई है। कंपनी दो सेगमेंट EXIM और डोमेस्‍टिक के माध्यम से काम करती है। कंपनी के EXIM और डोमेस्‍टिक दोनों डिवीज़न हैंडलिंग, ट्रांसपोर्टेशन और वेयरहाउस गतिविधियों में लगी हुई हैं।

कंपनी रेल द्वारा कंटेनरों के परिवहन, सड़क मार्ग से कंटेनरों के परिवहन, कंटेनरों की हैंडलिंग, शुष्क बंदरगाहों, कंटेनर फ्रेट स्टेशनों और निजी फ्रेट टर्मिनलों या वेयरहाउसिंग और स्टोरेज सहित लॉजिस्टिक्स सुविधाओं के संचालन में भी लगी हुई है।

कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं में एयर कार्गो मूवमेंट, बॉन्डेड वेयरहाउसिंग, रीफर और कोल्ड चेन सर्विसेज और फैक्ट्री स्टफिंग/डिस्टफिंग शामिल हैं। इसकी डोमेस्‍टिक सर्विसेज में वॉल्यूम डिस्काउंट स्कीम, डोर डिलीवरी और पिकअप और टर्मिनल हैंडलिंग चार्ज शामिल हैं। इसका ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर कॉनकॉर के टर्मिनल/इनलैंड कंटेनर डिपो में संचालित होने वाले EXIM स्थानों के लिए एक वेब-आधारित एप्लिकेशन है।

सहायक कंपनियां (Subsidiaries)

भारतीय कंटेनर निगम की सहायक कंपनियां इस प्रकार है:

फ्रेश & हैल्थी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Fresh & Healthy Enterprises Ltd)

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने देश में विश्व स्तरीय कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने और इस क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों को पूर्ण कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करने के लिए साल 2006 में फ्रेश एंड हेल्दी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FSEL) को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित किया था।

कॉनकॉर एयर लिमिटेड (CONCOR Air Ltd)

अपने ऑपरेशन के दायरे का विस्तार करने और एयर कार्गो बिज़नेस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के उद्देश्य से कॉनकॉर ने साल 2012 में कॉनकॉर एयर लिमिटेड (CAL) का गठन किया था। यह CONCOR की 100% सहायक कंपनी है और इसकी अधिकृत शेयर कैपिटल 50 करोड़ रुपये है।

जॉइंट वेंचर (Joint Venture)

भारतीय कंटेनर निगम के जॉइंट वेंचर (JV) इस प्रकार है:

सिडकुल कॉनकोर इंफ्रा कंपनी लिमिटेड (SIDCUL CONCOR Infra Company Ltd)

सिडकुल कॉनकोर इंफ्रा कंपनी लिमिटेड एक जॉइंट वेंचर कंपनी है, जिसकी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) और स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में क्रमशः 74% और 26% की हिस्सेदारी है। इसने उत्तराखंड के पंतनगर में एक मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क डेवलप किया है, जिसमें यह EXIM और डोमेस्टिक दोनों स्ट्रीम में परिचालन कर रहा है।

पंजाब लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Punjab Logistics Infrastructure Limited)

पंजाब लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (PLIL) एक जॉइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CONWARE) की 49% और CONCOR के 51% इक्विटी हिस्सेदारी है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया क्या है?
ANS: कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। इसकी स्थापना साल 1988 में हुई थी। यह कंपनी लॉजिस्टिक्स सेक्टर का हिस्सा है।
Q. कॉनकोर प्राइवेट है या सरकारी कंपनी?
ANS: कॉनकोर एक भारतीय सरकारी कंपनी है, जिसका स्वामित्व रेल मंत्रालय, भारत सरकार के पास है।
Q. कॉनकोर का मालिक कौन है?
ANS: कॉनकोर का स्वामित्व रेल मंत्रालय के तहत भारत सरकार के पास है।
Q. कॉनकोर का मुख्य व्यवसाय क्या है?
ANS: कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लॉजिस्टिक्स और परिवहन सेवाओं में लगी हुई है। कंपनी दो सेगमेंट EXIM और डोमेस्‍टिक के माध्यम से काम करती है। कंपनी के EXIM और डोमेस्‍टिक दोनों डिवीज़न हैंडलिंग, ट्रांसपोर्टेशन और वेयरहाउस गतिविधियों में लगी हुई हैं।