इंडसइंड बैंक | IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक, चैयरमेन, CEO & MD, नेटवर्थ, प्रोडक्ट & सर्विस, विकी और अधिक (IndusInd Bank company details in hindi)

इंडसइंड बैंक एक लीडिंग भारतीय प्राइवेट का बैंक है। इस बैंक की स्थापना श्रीचंद परमानंद हिंदुजा द्वारा अप्रैल 1994 में की थी। इंडसइंड बैंक बैंकिंग नेटवर्क पूरे भारत में 2,606 शाखाओं/बैंकिंग आउटलेटों और 2,875 ATM तक फैला हुआ है। बैंक व्यक्तियों और कॉरपोरेट्स के लिए उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है, जिसमें माइक्रोफाइनेंस, पर्सनल लोन, व्यक्तिगत और वाणिज्यिक वाहन लोन, क्रेडिट कार्ड और SME लोन शामिल हैं।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-इंडसइंड बैंक
लीगल नाम:-इंडसइंड बैंक लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट बैंक
इंडस्ट्री:-बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-अप्रैल 1994
फाउंडर:-श्रीचंद परमानंद हिंदुजा
मुख्य लोग:-सुनील मेहता (चेयरमैन)
सुमंत कठपालिया (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 532187
NSE: INDUSINDBK
राजस्व (Revenue):-₹44,541 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹4,57,836 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
नेटवर्थ:-₹55,005 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक:-हिंदुजा ग्रुप
वेबसाइट:-www.indusind.com

कंपनी के बारे में (About Company)

इंडसइंड बैंक की स्थापना 1994 में श्रीचंद P हिंदुजा द्वारा की गई थी। बैंक का औपचारिक उद्घाटन अप्रैल 1994 में भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था। और बैंक पहली शाखा ओपेरा हाउस, मुंबई में खोली थी। उसके बाद नवंबर 1997 को बैंक आईपीओ के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था।

उसके बाद बैंक ने अपने उत्पादों और सेवाओं का विस्तार किया था। इंडसइंड बैंक व्यक्तियों, बड़े निगमों, विभिन्न सरकारी संस्थाओं और पीएसयू सहित देश भर में लगभग 35 मिलियन ग्राहकों के लिए बैंकिंग समाधान प्रदाता हैं। बैंक का बैंकिंग नेटवर्क पूरे भारत में 2606 शाखाओं/बैंकिंग आउटलेटों और 2875 एटीएम तक फैला हुआ है, जो 1,38,000 गांवों को कवर करता है।

बैंक के लंदन, दुबई और अबू धाबी में प्रतिनिधि कार्यालय भी हैं। बैंक व्यक्तियों और कॉरपोरेट्स के लिए उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है, जिसमें माइक्रोफाइनेंस, पर्सनल लोन, व्यक्तिगत और वाणिज्यिक वाहन लोन, क्रेडिट कार्ड और SME लोन शामिल हैं।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

इंडसइंड बैंक व्यक्तियों, व्यवसायों और निगमों को उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है। जो इस प्रकार है:

  • पर्सनल बैंकिंग: अकाउंट्स, कार्ड्स, फॉरेन एक्सचेंज, डिपॉजिट्स, लोन, निवेश, बीमा, बिल पेमेंट, IMPS, फंड ट्रांसफर, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग आदि।
  • बिजनेस बैंकिंग: अकाउंट्स, लोन, डिजिटल बैंकिंग, टैक्स पेमेंट & GST सर्विसेज, SME भुगतान और संग्रह, कैश मैनेजमेंट आदि।
  • कॉरपोरेट बैंकिंग: गवर्नमेंट बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, एजुकेशनल फाइनेंसिंग, रियल एस्टेट फाइनेंसिंग, कृषि व्यवसाय बैंकिंग समाधान, वेयरहाउसिंग फाइनेंस, निवेश बैंकिंग, लेनदेन बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग कॉर्पोरेट आदि।
  • NRI: अकाउंट्स, डिपॉजिट्स, निवेश, मनी ट्रांसफर, लोन, इंश्योरेंस आदि।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. इंडसइंड बैंक कौन से देश का है?
ANS: इंडसइंड बैंक भारत देश का बैंक है।
Q. इंडसइंड बैंक के संस्थापक कौन है?
ANS: इंडसइंड बैंक के संस्थापक श्रीचंद परमानंद हिंदुजा है।
Q. इंडसइंड बैंक क्या सरकारी है?
ANS: इंडसइंड बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है।

अन्य पढ़े:-