मैरिको | Marico

मैरिको लिमिटेड एक भारतीय लीडिंग मल्टीनेशनल कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी है। जो हेल्थ, ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्रों में कंज्यूमर प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करती है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-मैरिको (Marico)
लीगल नाम:-मैरिको लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-कंज्यूमर गुड्स

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2 अप्रैल 1990
फाउंडर:-हर्ष मारीवाला
CEO & MD:-सौगत गुप्ता
मुख्यालय:-सान्ताक्रुज़, मुम्बई, महाराष्ट्र
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 531642
NSE: MARICO
राजस्व (Revenue):-₹9,764 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹6,946 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
नेटवर्थ:-₹3,799 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
वेबसाइट:-www.marico.com

कंपनी के बारे में (About Company)

मैरिको लिमिटेड भारत की लीडिंग कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनियों में से एक है, जो ब्यूटी और वेलनेस स्पेस में काम कर रही है। 2021-22 के दौरान मैरिको ने भारत, एशिया और अफ्रीका के अन्य चुनिंदा उभरते बाजारों में सेल्स के माध्यम से ₹95.1 बिलियन (USD 1.3 बिलियन) का कारोबार दर्ज किया था।

मैरिको ने हेयर केयर, स्किन केयर, खाद्य तेल, स्वस्थ भोजन, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर की कैटेगरीज में 25 से अधिक विश्वसनीय ब्रांड डेवलप किए हैं।

इतिहास & स्थापना (History & Establishment)

हर्ष मारीवाला ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद 1971 में अपने पारिवारिक बिजनेस में शामिल हो गए थे। 1974 में हर्ष मारीवाला छोटे उपभोक्ता पैक में नारियल और रिफाइंड खाद्य तेलों के लिए एक ब्रांडेड FMCG बाजार की कल्पना की और पैराशूट के लिए एक नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित किया था।

1980 में पैराशूट नीली बोतल हर्ष के पहले इनोवेशन में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी। पारंपरिक टिन पैक को प्लास्टिक पैक से बदल दिया जाता है, जिससे इंडस्ट्री में व्यापक बदलाव हुआ था। उसके बाद 1990 भारत में मैरिको की स्थापना हुई थी।

1991 में मैरिको लीडरशिप ने मैरिको के 3P (People, Product, Profit) में अपना पहला कॉर्पोरेट मिशन और वैल्यू डॉक्यूमेंट सह-निर्मित किया था। स्थापना के समय एक कंपनी “वह कौन बनना चाहती थी” और “वह इसे कैसे करना चाहती है” को व्यक्त करती है। उसी वर्ष मैरिको ने हेयर एंड केयर लॉन्च किया था, जो समकालीन पैकेजिंग के माध्यम से बाजार के लीडर को पुनर्स्थापित करता है।

1993 में मैरिको एक एक्सपोर्टर से इंटरनेशनल मार्केट तक जाता है, और दुबई में अपना पहला विदेशी कार्यालय स्थापित करता है। उसके बाद 21 मार्च 1996 को मैरिको भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई थी। 1999 में कंपनी ने बांग्लादेश में अपनी पहली विदेशी मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज का विस्तार किया था। और उसी वर्ष मैरिको ने मेडिकर का अधिग्रहण किया था।

2003 में मैरिको इनोवेशन फाउंडेशन की शुरुआत हुई थी। साल 2006 में निहार मैरिको में शामिल हुआ था। 2007 में मैरिको ने अफ्रीका में अपने फुटप्रिंट के साथ मिस्र में Fiancée और हेयर कोड और दक्षिण अफ्रीका में कैविल, ब्लैक चिक और हरक्यूलिस का अधिग्रहण किया था।

2009 ने मैरिको ने बांग्लादेश में अपनी विदेशी सहायक कंपनियों के लिए पहली बार इक्विटी की सार्वजनिक पेशकश की थी। 2010 में मलेशिया में कोड 10 मेल ग्रूमिंग और सिंगापुर में डर्मा RX स्किन केयर सॉल्यूशंस के साथ दक्षिण पूर्व एशिया की यात्रा शुरू हुई थी। इसी साल भारत में सफोला ब्रेकफास्ट, मसाला ओट्स भी लॉन्च किया गया था।

2011 में कंपनी ने पैराशूट एडवांस्ड ने पैराशूट एडवांस्ड बॉडी लोशन (PABL) के लॉन्च के साथ स्किन-केयर कैटेगरी में प्रवेश किया था। 2012 में कंपनी ने अपने मेल ग्रूमिंग ब्रांड, सेटवेट को लॉन्च किया था। 2013 में काया स्किन केयर बिजनेस को मैरिको से अलग करके खुद को एक अलग इकाई के रूप में स्थापित किया था।

2005 में मैरिको ग्रुप का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपये के पार कर गया था। और 2015 में मार्केट कैप 25,000 करोड़ को पार कर गई थी।

2018 मैरिको ने 36 करोड़ रुपये में दक्षिण अफ्रीकी हेयरस्टाइलिंग ब्रांड आइसोप्लस का अधिग्रहण किया था। यह दक्षिण अफ्रीका में किया गया दूसरा अधिग्रहण था और यह अधिग्रहण दक्षिण अफ्रीका में इसकी मौजूदा सहायक कंपनी द्वारा किया गया था।((द हिंद बिजनेस लाइन))

मैरिको ने अप्रैल 2018 में रेवोल्यूशनरी फिटनेस में 22.5% तक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, जो हेल्थ और फिटनेस ऐप रेवोफिट का मालिक है।((टाईम्स ऑफ इंडिया))

प्रोडक्ट/सर्विस (product/service)

नारियल का तेल

  • पैराशूट नारियल तेल
  • निहार नेचुरल कोकोनट ऑयल
  • निहार नैचुरल्स उत्तम नारियल तेल

हेयर ऑयल

  • निहार नैचुरल्स सरसों केश तेल
  • निहार नैचुरल्स शांति आंवला बादाम हेयर ऑयल
  • पैराशूट एडवांस्ड डीप कंडीशनिंग हॉट ऑयल
  • पैराशूट एडवांस्ड एलो वेरा एनरीच नारियल हेयर ऑयल
  • पैराशूट एडवांस्ड कोकोनट हेयर ऑयल
  • पैराशूट एडवांस्ड जैस्मीन हेयर ऑयल
  • हेयर & केयर फ्रूट ऑयल
  • निहार नेचुरल कोकोनट हेयर ऑयल

एंटी-हेयरफॉल

  • लिवॉन हेयर गेन टॉनिक
  • पैराशूट एडवांस्ड आयुर्वेदिक हेयर ऑयल
  • पैराशूट एडवांस्ड आयुर्वेदिक गोल्ड हेयर ऑयल
  • पैराशूट एडवांस्ड स्कैल्प थेरेपी हेयर ऑयल

बाल के लिए सीरम

  • लिवॉन सिल्की पोशन हेयर सीरम
  • हेयर एंड केयर सिल्क एन शाइन हेयर सीरम

स्किन केयर

  • पैराशूट एडवांस्ड बॉडी लोशन

मेल ग्रूमिंग & स्टाइलिंग

  • पैराशूट एडवांस्ड मेन्स हेयर क्रीम रेंज
  • सेट वेट बियर्ड स्टाइलिंग जेल
  • सेट वेट डिओडोरेंट
  • सेट वेट स्टाइलिंग जेल

वैलनेस

  • सफोला ऑयल्स
  • Saffola Aura – Olive & Flaxseed Oil
  • सफोला मसाला ओट्स
  • सफोला मल्टीग्रेन फ्लेक्स

संस्थापक & टीम (Founder & Team)

हर्ष मारीवाला (Harsh Mariwala)

हर्ष मारीवाला ने 1971 में अपने परिवार की कंपनी बॉम्बे ऑयल इंडस्ट्रीज में काम करना शुरू किया था। 1974 तक उन्होंने छोटे कंज्यूमर पैक में नारियल और रिफाइंड एडिबल ऑयल के लिए FMCG बाजार की कल्पना की थी, और पैराशूट के लिए एक नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित किया था।

हर्ष मारीवाला कंपनी के चैयरमैन के रूप में मैरिको लिमिटेड (मैरिको) को लीड करते हैं। पिछले 3 दशकों में उन्होंने ब्यूटी और वेलनेस स्पेस में एक पारंपरिक कमोडिटी संचालित बिजनेस को एक प्रमुख कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी में बदल दिया है। मैरिको दूसरों के बीच पैराशूट एडवांस्ड, सफोला, मेडिकर, रिवाइव, सेटवेट, लिवॉन जैसे प्रमुख ब्रांडों है। आज तीन में से एक भारतीय मैरिको का कंज्यूमर है। मैरिको ने एशिया और अफ्रीका में अपने विदेशी बाजारों में मजबूत कंज्यूमर फ्रेंचाइजी भी स्थापित की हैं।

उन्हें हाल ही में भारत के लिए EY एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया था, जो एक एंटरप्रेन्योर के लिए दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस अवार्ड है।

सौगत गुप्ता (Saugata Gupta)

सौगत गुप्ता मैरिको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (Managing director) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्यरत हैं। वह 2004 में मार्केटिंग हेड के रूप में मैरिको में शामिल हुए थे और 2014 में उन्होंने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पदभार संभाला था।

वह IIM बैंगलोर के पूर्व छात्र हैं और IIT खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हैं। उनके मार्गदर्शन में मैरिको ने आज एशिया और अफ्रीका के उभरते बाजारों में फैले 25 देशों में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। उनके कार्यकाल के दौरान मैरिको का बाजार पूंजीकरण 2021 में 8 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक हो गया था और इसने वित्त वर्ष 20-21 में 1 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का कारोबार दर्ज किया था।

प्रतियोगी (Competitors)

मैरिको के मुख्य प्रतियोगी इस प्रकार है:


मैरिको कंपनी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q. मैरिको कंपनी क्या करती है?
ANS: मैरिको लिमिटेड भारत की लीडिंग कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनियों में से एक है, जो ब्यूटी और वेलनेस स्पेस में काम करती है। मैरिको ने हेयर केयर, स्किन केयर, खाद्य तेल, स्वस्थ भोजन, मेल ग्रूमिंग और फैब्रिक केयर की कैटेगरीज में 25 से अधिक विश्वसनीय ब्रांड डेवलप किए हैं।
Q. सफोला ब्रांड का मालिक कौन है?
ANS: सफोला मैरिको लिमिटेड का ब्रांड है और मैरिको के मालिक हर्ष मारीवाला है।