रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी | Raheja QBE General Insurance Company

रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, जो राजन रहेजा ग्रुप और क्यूबीई इंश्योरेंस के बीच एक जॉइंट वेंचर है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Raheja QBE General Insurance Company)
लीगल नाम:-रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2008
फाउंडर:-राजन रहेजा ग्रुप
QBE इंश्योरेंस
मुख्य लोग:-राजीव डोगरा (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
मालिक:-राजन रहेजा ग्रुप (51%)
QBE इंश्योरेंस (49%)
वेबसाइट:-www.rahejaqbe.com

कंपनी के बारे में (About Company)

रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना साल 2008 में राजन रहेजा ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी QBE इंश्योरेंस के बीच एक जॉइंट वेंचर है। इस कंपनी में प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड की 74% हिस्सेदारी है, जबकि क्यूबीई होल्डिंग्स के पास शेष 26% हिस्सेदारी थी।

अगस्त 2015 में QBE इंश्योरेंस ने अपने मौजूदा पार्टनर प्रिज्म सीमेंट (राजन रहेजा ग्रुप) से 103 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 23% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण से रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 49% हो गई थी। और राजन रहेजा ग्रुप के पास 51% हिस्सेदारी है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट इस प्रकार है:

  • मोटर इंश्योरेंस
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • होम इंश्योरेंस
  • कमर्शियल इंश्योरेंस