श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी | Shriram General Insurance Company

श्रीराम जनरल इंश्योरेंस एक भारतीय प्राइवेट सेक्टर की लीडिंग जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2006 में श्रीराम ग्रुप और सनलाम लिमिटेड के बीच में एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Shriram General Insurance Company)
लीगल नाम:-श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2006
मुख्य लोग:-चन्द्र किशोर मिश्रा (चेयरमैन)
जसमीत सिंह गुजराल (वाइस चेयरमैन)
अनिल कुमार अग्रवाल (MD & CEO)
मुख्यालय:-जयपुर, राजस्थान
मालिक:-श्रीराम कैपिटल (67%)
सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) लिमिटेड (23%)
टैंगेंट एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर (9.99%)
वेबसाइट:-www.shriramgi.com

कंपनी के बारे में (About Company)

श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना साल 2006 में श्रीराम ग्रुप और सनलाम लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। शुरुआत में कंपनी में 74% हिस्सेदारी श्रीराम कैपिटल लिमिटेड के पास थी और शेष 26% हिस्सेदारी सनलाम लिमिटेड (दक्षिण अफ्रीका) के पास थी। सितंबर 2012 में सनलाम लिमिटेड की हिस्सेदारी श्रीराम कैपिटल लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी गई थी।

अगस्त 2016 में सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) लिमिटेड ने श्रीराम कैपिटल लिमिटेड से श्रीराम जनरल इंश्योरेंस में 23% हिस्सेदारी हासिल की थी। अप्रैल 2022 में श्रीराम कैपिटल लिमिटेड ने कंपनी में 9.99% हिस्सेदारी टैंगेंट एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर (KKR ग्रुप) को बेच दी थी।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट और सर्विसेज इस प्रकार है:

  • मोटर इंश्योरेंस
  • होम इंश्योरेंस
  • ट्रेवल इंश्योरेंस
  • साइबर इंश्योरेंस
  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • फायर इंश्योरेंस
  • इंजीनियरिंग इंश्योरेंस
  • मरीन इंश्योरेंस