टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस | Tata AIG General Insurance

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस एक लीडिंग भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, जिसकी स्थापना 2001 में टाटा ग्रुप और अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (AIG) के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस (Tata AIG General Insurance)
लीगल नाम:-टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2001
फाउंडर:-टाटा ग्रुप
अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (AIG)
मुख्य लोग:-सौरभ अग्रवाल (चेयरमैन)
नीलेश गर्ग (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
राजस्व (Revenue):-₹9,942.81 करोड़ (वित्त वर्ष 2023)
मालिक:-टाटा ग्रुप (74%)
अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (26%)
वेबसाइट:-www.tataaig.com

कंपनी के बारे में (About Company)

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना 2001 में टाटा ग्रुप और अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (AIG) के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। कंपनी ने 22 जनवरी 2001 को अपना परिचालन शुरू किया था। कंपनी दो मुख्य बिजनेस वर्टिकल यानी कंज्यूमर लाइन्स और कमर्शियल लाइन्स के तहत टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस कंपनी सामान्य बीमा कवर की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है जो विभिन्न व्यक्तिगत और व्यावसायिक बीमा जरूरतों को पूरा करती है।

टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस के पास लगभग ₹26,200 करोड़ (31 मार्च 2023 तक) का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AMU) है और पूरे भारत में 220 शाखाओं में लगभग 8,929 कर्मचारियों का वर्कफोर्स मौजूद है। कंपनी के प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन के विभिन्न चैनलों जैसे एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध हैं, जिसमें 83,500+ लाइसेंस प्राप्त एजेंट है और 600 से अधिक लाइसेंस प्राप्त ब्रोकरों का एक बहुत मजबूत ब्रोकिंग चैनल है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट और सर्विसेज इस प्रकार है:

  • मोटर इंश्योरेंस
  • ट्रेवल इंश्योरेंस
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • SME इंश्योरेंस