जायडस वेलनेस | Zydus Wellness

जायडस वेलनेस कंपनी प्रोफाइल, फाउंडर, मालिक नेटवर्थ, प्रोडक्ट, विज़न, अधिग्रहण, विकी और अधिक (Zydus Wellness company success story in hindi)

जायडस वेलनेस एक भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी है, जो पोषण और त्वचा देखभाल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स उत्पादों का उत्पादन करती है। इसे पहले कार्नेशन न्यूट्रा-एनालॉग फूड्स के नाम से जाना जाता था। यह फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज की सहायक कंपनी है।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-जायडस वेलनेस (Zydus Wellness)
लीगल नाम:-जायडस वेलनेस लिमिटेड
प्रकार (Type):-पब्लिक
इंडस्ट्री:-FMCG

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-1994
मुख्य लोग:-शरविल पटेल (एक्जीक्यूटिव चेयरमैन)
तरुण अरोड़ा (CEO)
मुख्यालय:-अहमदाबाद, गुजरात
स्टॉक एक्सचेंज:-BSE: 531335
NSE: ZYDUSWELL
राजस्व (Revenue):-₹2,009 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
कुल संपत्ति (Total Asset):-₹5,692 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
नेटवर्थ:-₹4,844 करोड़ (वित्त वर्ष 2022)
पैरेंट कंपनी/मालिक:-जायडस लाइफसाइंसेज
वेबसाइट:-www.zyduswellness.in

कंपनी के बारे में (About Company)

जायडस वेलनेस ग्लोबल फुटप्रिंट के साथ लीडिंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी है। 30 से अधिक वर्षों की परिचालन उत्कृष्टता के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में सात प्रमुख ब्रांड हैं, जैसे कि कॉम्प्लान, शुगर फ्री, ग्लूकॉन-डी, एवरीथ, नाइसिल, सुगरलाइट और न्यूट्रालाइट आदि।

कंपनी के पास 4 स्थानों – अलीगढ़, सितारगंज, अहमदाबाद और सिक्किम में 5 विनिर्माण सुविधाएं हैं। कंपनी के पास भारत, ओमान और न्यूज़ीलैंड में 8 को-पैकिंग फैसिलिटीज भी हैं। कंपनी के मुख्य स्तंभ – मैन्यूफैक्चरिंग इंटीग्रिटी, सप्लाई चैन दक्षता और प्रोडक्ट इनोवेशन उस विरासत का आधार हैं जिसे कंपनी ने पिछले कुछ दशकों में बनाया है। आज जायडस वेलनेस का बिजनेस 20 से अधिक देशों और 3 महाद्वीपों में फैला हुआ है।

प्रोडक्ट (Product)

कंपनी के प्रमुख ब्रांड कुछ इस प्रकार है:

  • कॉम्प्लान
  • सुगर फ्री
  • ग्लूकोन-D
  • एवरयुथ
  • नाइसिल
  • न्यूट्रालाइट
  • शुगर फ्री डी’लाइट

विजन & मिशन (Vision & Mission)

विजन: कंपनी का विजन लोगों के जीवन में वेलनेस लाना है। कंपनी नए प्रोडक्ट बनाएगी जो आपके जीवन को पोषण और ऊर्जा से भर देंगे। कंपनी इनोवेशन के जरिए लीड करेगी।

अधिग्रहण (Aquisition)

हेंज इंडिया का अधिग्रहण

जायडस वेलनेस ने उनकी पेरेंट कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज (पहले इसे कैडिला हेल्‍थकेयर के नाम से जाना जाता था) के साथ मिलकर अक्टूबर 2018 में अमेरिकन फूड और बेवरेज कंपनी क्राफ्ट हेंज की भारतीय इकाई हेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 4,595 करोड़ में 100 स्टेक का अधिग्रहण किया था।

इस प्रकार जायडस वेलनेस ने न्‍यूट्रीशन और कंज्‍यूमर ब्रांड कॉम्‍प्‍लान, ग्‍लूकॉन डी, नाइसिल और समप्रति घी का अधिग्रहण किया था। इस डील के तहत जायडस ने हेंज के अलीगढ़ और सितारगंज स्थित दो बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और ऑपरेशन, रिसर्च, सेल्‍स, मार्केटिंग एवं सपोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों का भी अधिग्रहण किया था।