एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी | HDFC ERGO General Insurance Company

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, जिसकी स्थापना HDFC बैंक और म्यूनिख री ग्रुप की बीमा इकाई एर्गो इंटरनेशनल AG के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में की गई थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (HDFC ERGO General Insurance Company)
लीगल नाम:-एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2002
मुख्य लोग:-केकी M मिस्त्री (चेयरमैन)
रितेश कुमार (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
मालिक:-HDFC बैंक
एर्गो ग्रुप
वेबसाइट:-www.hdfcergo.com

कंपनी के बारे में (About Company)

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना 2002 में लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (अब HDFC बैंक) और एर्गो इंटरनेशनल AG के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी। यह भारत की लीडिंग जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस की 170 से अधिक शहरों में 200 से अधिक ब्रांच है।

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस रिटेल क्षेत्र में मोटर, हेल्थ, ट्रैवल, होम और पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस से लेकर कॉर्पोरेट क्षेत्र में प्रॉपर्टी तथा मरीन एंड लायबिलिटी इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट के साथ जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज प्रदान करता है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस के मुख्य प्रोडक्ट/सर्विस इस प्रकार है:

  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • कार इंश्योरेंस
  • बाइक इंश्योरेंस
  • ट्रेवल इंश्योरेंस
  • होम इंश्योरेंस
  • कॉर्पोरेट इंश्योरेंस
  • साइबर इंश्योरेंस
  • कमर्शियल वाहन इंश्योरेंस
  • हाल ही में लांच हुएपेट इंश्योरेंस
  • ग्रुप इंश्योरेंस

अधिग्रहण & विलय (Aquisition & Merger)

2019 में HDFC ने 1347 करोड़ रुपये में अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस का 51.2% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण का लक्ष्य कंपनी को एचडीएफसी की जनरल बीमा शाखा HDFC एर्गो के साथ विलय करना था। 2020 में एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस (जिसे पहले अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता था) का भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद कंपनी में विलय हो गया था।