टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी | Tata AIA Life Insurance Company

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रोफाइल, मालिक, चैयरमेन, MD &CEO, प्रोडक्ट & सर्विसेज, विकी और अधिक (Tata AIA Life Insurance Company details in hindi)

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 2001 में टाटा संस और AIA ग्रुप लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Tata AIA Life Insurance Company)
लीगल नाम:-टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जीवन बीमा

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2001
मुख्य लोग:-सौरभ अग्रवाल (चेयरमैन)
नवीन ताहिल्यानी (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
मालिक:-टाटा ग्रुप (74%)
AIA ग्रुप (26%)
वेबसाइट:-www.tataaia.com

कंपनी के बारे में (About Company)

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना 2001 में टाटा संस (टाटा ग्रुप) और AIA ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी। कंपनी को 12 फरवरी 2001 को भारत में संचालन के लिए लाइसेंस दिया गया था और 1 अप्रैल 2001 को परिचालन शुरू किया गया था। इस जॉइंट वेंचर में टाटा संस के पास बहुमत हिस्सेदारी 74% है और AIA के पास 26% हिस्सेदारी है। कंपनी की पुरे भारत में 400 से अधिक शाखाये है।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा की टाटा विस्तृत रेंज प्रदान करता है।

  • टर्म इंश्योरेंस प्लान्स
  • ULIP प्लान्स
  • सेविंग प्लान्स
  • रिटायरमेंट प्लान्स
  • हेल्थ प्लान्स
  • ग्रुप प्लान्स